Sunday , November 24 2024

इटावा: आग लगने की घटनाओं पर तुरन्त काबू पाने के लिये अग्निशमन विभाग ने बनाये अग्नि सचेतक

*इटावा: आग लगने की घटनाओं पर तुरन्त काबू पाने के लिये अग्निशमन विभाग ने बनाये अग्नि सचेतक

जिले के हर ब्लॉक में स्वमं सेवक के तौर पर बनाये गए अग्नि सचेतक, जिले में अभी तक कुल 500 अग्नि सचेतक बनाये गए

पुलिस लाइन स्थित अग्निशमन विभाग के कार्यालय में मुख्य अग्निशमक अधिकारी तबारक हुसैन ने अग्नि सचेतकों को प्रमाणपत्र वितरित किये

सीएफओ तबारक हुसैन ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में आग लगने की घटना होने पर अग्नि सचेतक अग्निशमन विभाग को सूचित करेंगे और जब फायर बिग्रेड नही पहुच जाती तब ग्रामीणों के साथ मिल कर आग को विभिन्न तरीकों से फैलने से रोकने का प्रयास करेंगे, इसके लिये अग्नि सचेतकों को प्रशिक्षित किया गया है

उन्होंने बताया कि इनको को प्रमाणपत्र दिया गया है वो इनके लिये नौकरियों में सहायक होगा और होमगार्ड इत्यादि में भर्ती के समय इनको प्राथमिकता दी जाएगी