Monday , October 28 2024

इटावा, योगी का मन एकाग्र व जीवन मर्यादित होने लगता है- हरीशंकर पटेल

योगी का मन एकाग्र व जीवन मर्यादित होने लगता है- हरीशंकर पटेल

इटावा, 21 जून। 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘‘अपना दल एस’’ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल एवं समाज उत्थान समिति, इटावा द्वारा माँ वैष्णवी उत्सव गार्डन, पक्का तालाब, इटावा में हरीशंकर पटेल-योग प्रशिक्षक/राष्ट्रीय सचिव अपना दल (एस) एवं अम्बरीष वर्मा- योग प्रशिक्षक/पूर्व प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से ऊँ का उच्चारण के साथ प्रार्थना से शुरूआत करते हुए ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि संचालन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, भद्रासन, वक्रासन, मकरासन, शलभासन, पवनमुक्तासन, कपाल भाति, अनुलोम-विलोम, ध्यान मुद्रा, हस्यासन, सिंहासन आदि अन्त में विश्व की शांति हेतु शान्तिपाठ भी कराया।


हरीशंकर पटेल-राष्ट्रीय सचिव (व्या0मं0) अपना दल (एस)/योग प्रशिक्षक ने योग सिखाते हुये बताया कि योग करने वाले योगी का मन एकाग्र व जीवन मर्यादित होने लगता है।
अम्बरीष वर्मा-पूर्व प्रधानाचार्य/योग प्रशिक्षक ने जानकारी देते हुये कहा कि आदर्श समाज में योग की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
सुनील कुमार डी0पी0एम0 ‘‘स्वच्छ भारत मिशन’’ (नगरीय) ने बताया कि योग मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है।


धर्मेन्द्र कुमाार जैन जिला महामंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, इटावा ने कहा कि योग उच्च चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
योग करने व कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अपना दल (एस) के जसवीर सिंह, तेजस पटेल, शुभी पटेल, श्रीमती सावित्री वर्मा, अजय वर्मा, क्षितिज (कृष्णा), अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल से जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार जैन, नगर महामंत्री रन्जीत कुशवाहा, नगर पालिका परिषद इटावा से खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, सफाई नायक राजू सिंघानियां, सुजीत कुमार, प्रेमशंकर आदि की �