Monday , November 25 2024

इटावा,शहर के दुकानदारों और व्यापारियों ने मंगलवार बंदी दिबस को नकारा खोली दुकानें

इटावा। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने बाजार की साप्ताहिक बन्दी रविवार के स्थान पर मंगलवार करने को लेकर विरोध करते हुये जिलाधिकारी को शनिवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के साथ ज्ञापन दिया था और व्यापारियों से आव्हान किया था वह मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान पूर्व की भांति खोले और रविवार को साप्ताहिक बन्दी रखे। जिसे शहर के व्यापारियों ने स्वीकार किया और मंगलवार को पूर्व की भांति दुकाने खोल कर व्यापार किया। उन्होंने बताया कुछ व्यापारी संग़ठन प्रशासन को गुमराह करके मंगलवार को बाजार बंद करवाना चाहते हैं उन व्यापारी नेताओ के स्वयं का कोई प्रतिष्ठान ही नही है। वह व्यापारियों का दर्द नही समझते केवल अपने निजी राजनीतिक एवं आर्थिक महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिये दुकानदारो का आर्थिक एवं सामाजिक शोषण कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण काल से व्यापारी आर्थिक रूप से बर्वाद हो चुका है साप्ताहिक बन्दी का दिन बदलवाकर उसे आत्महत्या करने पर मजबूर किया जा रहा है जबकि दुकानदार नही चाहता कि साप्ताहिक बन्दी के दिन में कोई बदलाब हो वह रविवार को दुकाने बन्द रखने का पूरा समर्थन कर रहा है जिससे वह अपने घरेलू एवं व्यापारिक कार्यो को पूरा करने के लिये समय दे सके।