Sunday , November 24 2024

औरैया, पढाई में गरीबी नही आई आड़े,जमकर की मेहनत तो मिले अच्छे अंक*

*औरैया, पढाई में गरीबी नही आई आड़े,जमकर की मेहनत तो मिले अच्छे अंक*

*० मजदूरों की बेटियों और बेटों ने भी हाई स्कूल में पायी अच्छी सफलता*

*० गरीब माता- पिता ने अपने बच्चों के अच्छा परीक्षा परिणाम देख खुशी में निकल पड़े आंसू*

*फफूंँद,औरैया।* प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती ऐसा चरितार्थ कर दिखाया कस्बे के ग्रामीण इलाकों के गरीब परिवारों के बच्चों ने जिन्होने कड़ी मेहनत करके दूर दराज इलाकों के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देकर अच्छे अंक पाकर अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन किया।गरीबो के इन होनहार बच्चों को शोशल वेलफ़ेयर कमेटी द्वारा 28 जून को सम्मानित भी किया जाएगा। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का दूर दराज के परीक्षा केंद्रों पर सेंटर जाने और सख्त माहौल में परीक्षा होने के बाद भी फफूंद के सैनपुर स्थित श्री कुंवर सिंह रामदेवी इंटर कॉलेज में स्कूल के पांच से अधिक बच्चो ने 89 व पंद्रह बच्चों 84 प्रतिशत आठ बच्चों 80 प्रतिशत से ज्यादा नम्बर लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। उन सफल बच्चों में दस बच्चे बेहद ही गरीब परिवारों में शामिल है जिनके पिता मजदूरी और सब्जी की फेरी लगाकर बच्चो को शिक्षित कर रहे हैं।89, 84, 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले कस्बे के गांव फक्कड़पुर निवासी छात्र हर्षित कुमार अन्नू कुमार, छात्रा डोली कुमारी, साक्षी व सोनम के पिता सब्जी की फेरी लगाकर बच्चों को पढाई करा रहे हैं, वहीं गांव पूर्वा गंगू,सरांय बिहारी दास व तर्रई गांव की निवासी छात्र प्रिया, अंकित व ऋषभ के पिता मजदूरी करके बच्चों को शिक्षित करने में कोई कोर कसर नही छोड रहे थे। शनिवार को हाई स्कूल का रिजल्ट आते ही बच्चो के अच्छे अंक देखकर मजदूर व फेरी लगाकर गृहस्थी चला रहे बच्चो के माता पिता खुशी से रो पड़े।बच्चों के पिता राकेश कुमार, मुलायम सिंह, महाराज सिंह, जबर सिंह, प्रेम प्रकाश, वीरेंद्र पाल , राधे श्याम ने बताया कि महंगाई का दौर और सीमित आमदनी के बाबजूद भी बच्चों को पढ़ाने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है , भोर से देर रात काम कर रहे हैं। सीमित संसाधनों में भी देर रात तक पढ़ने वाले अपने बच्चो के रिजल्ट से बहुत खुश हैंं। अब कितनी भी मेहनत करनी पड़े बच्चों को किसी काबिल जरूर बनाएंगे। गरीबो के इन होनहार बच्चों को सामाजिक संस्था सोशल वेलफ़ेयर कमेटी 28 जून को सम्मानित भी करेगी।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता