Monday , October 28 2024

बीबी-सीसी क्रीम का इस्तेमाल करके आप भी पाए 15 मिनट में पर्फेक्ट मेकअप लुक

अगर आप खुद से मेकअप करने का तरीका सीख लें तो छोटे-मोटे फंक्शंस में पार्लर जाने की झंझट से बच जाएंगी। इन 5 आसान स्टेप्स को फॉलो करें और सिर्फ 15 मिनट में पाएं पर्फेक्ट मेकअप.

मेकअप का बेस बेहद जरूरी है लिहाजा स्ट्रॉन्ग बेस के लिए लाइट फाउन्डेशन या बीबी-सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें। ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और थोड़ा इंतजार करें ताकि आपकी स्किन इसे अब्जॉर्ब कर पाए।

उम्र के साथ-साथ त्वचा की नमी खोने लगती है जिसका असर होंठों पर भी पड़ता है और होंठ सूखने और फटने लगते हैं. मैट लिपस्टिक लगाने से होंठ और सूख जाते हैं जबकि न्यूड शेड से उम्र और ज्यादा दिखने लगती है. लिपस्टिक के ब्राइट शेड चुनें. होठों पर चमक लाने के लिए आप लिप ग्लॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

परफेक्ट आईलाइनर लगाना एक मुश्किल काम है लेकिन अगर आंखों पर सही तरीके से आईलाइनर लगाया जाए तो ये बिल्कुल अलग लुक देता है. आईलाइनर के साथ हमेशा काजल लगाने की जरूरत नहीं है और लगाना भी है तो बहुत हल्का काजल लगाएं.