*बन्दे भारत ट्रेन के इंजन में फंसा फाइबर टुकड़ा*
● भरथना रेलवे स्टेशन पर चालक ने रोकी बन्दे भारत,
● अचानक ट्रेन के रुकते ही ट्रेन यात्रियों में मचा हड़कम्प,
भरथना,इटावा। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक अन्तर्गत भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चालक को दौड़ती सुपरफास्ट ट्रेन बन्दे भारत को 8 मिनट तक रोकना पड़ा,अचानक ट्रेन के रोकते हो ट्रेन में सबार रेल यात्रियों में रहा अफरा तफरी मच गई,हालांकि कुछ देर में ही ट्रेन के चलने पर यात्रियों ने राहत महसूस की,जबकि अग्निपथ योजना के चलते सम्भाभित आन्दोलन से सतर्क पुलिस जवानों ने ट्रेन को दोनो तरफ से घेरे में लेकर अपनी सुरक्षा में लेलिया था।
आपको बतादें बुधवार की सुबह नई दिल्ली से चलकर लखनऊ के लिए अपनी तेज गति से दौड़ी जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22436 डाउन बन्दे भारत ट्रेन के चालक को सुबह करीब 9:10 बजे भरथना रेलवे स्टेशन पर उस समय रोकना पड़ गया जब इंजन के अगले हिस्से में कोई फाइबर का टुकड़ा फस गया जिसकी आबाज सुन चालक ने ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन की मैंने डाउन लाइन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर रोक दिया। जिसपर रेल तकनीकियों ने इंजन में फंसे फाइबर को निकाल कर करीब 8 मिनट बाद बन्दे भारत ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना किया। इस बीच नॉनस्टॉप ट्रेन के अचानक रोक जाने से ट्रेन में सबार रेल यात्रियों में अफरा तफरी जैसा माहौल उतपन्न हो गया। हालांकि अचानक ट्रेन के रुकते ही अग्निपथ योजना का विरोध करने बालों और सम्भाभित आन्दोलनकारियों का मुकाबला करने को पहले से तैनात पुलिस जवानों ने ट्रेन की दोनो तरफ से घेर कर अपनी सुरक्षा में लेलिया था।