Monday , October 28 2024

● अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विक्टर पब्लिक इंटर कालेज में छात्रों ने किया योग,

*योग बनाता है निरोग*

● अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विक्टर पब्लिक इंटर कालेज में छात्रों ने किया योग,

भरथना,इटावा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भरथना की शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक इंटर कालेज में संस्था प्रशासन के निर्देश पर शिक्षकों के साथ कालेज के छात्र-छात्राओं ने योग क्रियाएं कर स्वम को निरोग रखने का संकल्प लिया है।
वहीं कालेज के योग शिक्षक ने योग क्रियाओं के महत्व को समझाते हुए योग करना सिखाया।
योग शिक्षक ने बताया कि योग साधना प्राचीन भारतीय पद्धति में आता है इसके अनुसार रोगी होने पर इलाज करने के बजाए उसे हमेशा स्वस्थ एवं निरोगी रखने का उपाय करना चाहिए हमें अपनी दिनचर्या में योगासनों एवं योग साधना को शामिल करना चाहिए इससे शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी सुदृढ़ होता है।
इस अवसर पर कालेज के छात्र-छात्राओं में विभिन्न योग आसनों को सीखने की रुचि देखी गई।
इस अवसर पर शिक्षक महेंद्र सिंह,उषा,पूनम, अनीता,आरती,प्रिया, ज्योति,रुखसाना,निशा आदि शिक्षिकाओं सराहनीय योगदान रहा।