Sunday , November 24 2024

जसवंतनगर। हाईवे किनारे नगला नवल गांव स्थित श्री गमा देवी मंदिर पर श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

जसवंतनगर। हाईवे किनारे नगला नवल गांव स्थित श्री गमा देवी मंदिर पर श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा निकालकर हुई। कथा के पहले दिन सरस कथा वाचक दिव्या शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत सुनने से जीवन के सारे पापों का नाश हो जाता है और जीवन सुखमय हो जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई। गांव के सात जल स्रोतों से पवित्र जल लेकर कलश यात्रा निकाली गई जो गांव की गलियों में घूमती हुई मुख्य मार्ग से गमा देवी मंदिर पहुंची। कथा स्थल पर सरस कथा वाचक दिव्या शास्त्री ने भगवत जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी वैदिक परंपराओं को ना भूलें। वेदों से बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने सती माता की कहानी भी सुनाई कि उनके कितने जन्म हुए व कैसे भगवान शंकर से उनका मिलन हुआ तथा उन्होंने कैसे शिव आराधना की और कैसे उनसे विवाह किया।
आयोजक परीक्षत कमला देवी केदार सिंह एवं सुषमा यादव जसराम यादव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 27 जून तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक भागवत कथा आयोजन के बाद 28 जून मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगी।
इस दौरान विमल कुमार, तकवीर सिंह, यदुवीर सिंह यादव, उपदेश यादव, शैलेंद्र सिंह, करू यादव, रत्नेश यादव, सुनील यादव आदि के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।