Friday , November 22 2024

ISRO ने हासिल की बड़ी कामयाबी, GSAT-24 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में किया तैनात

अंतरिक्ष में इंडियन रिसर्च स्पेस ऑर्गेनाइजेशन ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. क्योंकि फ्रेंच कंपनी एरियनस्पेस ने भारत के संचार उपग्रह जीसैट-24  को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में तैनात कर दिया है.जीसैट-24 एक 24-केयू बैंड संचार उपग्रह है जिसका वजन 4180 किलोग्राम है, जो डीटीएच अनुप्रयोग की जरूरतों को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय कवरेज के साथ है।

यह अंतरिक्ष क्षेत्र के सुधारों के बाद न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) द्वारा शुरू किया गया पहला मांग संचालित संचार उपग्रह मिशन है। अंतरिक्ष विभाग के तहत भारत सरकार की कंपनी NSIL ने पूरी सैटेलाइट क्षमता टाटा प्ले को लीज पर दी है।मालूम हो कि एरियन स्पेस से 25वां भारतीय सैटेलाइट लॉन्च किया गया है

जीसैट-24 अगले 15 सालों के लिए काम करेगा और डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर टाटा प्ले को अपनी सेवाएं देगा. दावा किया गया है कि इसकी मदद से टाटा प्ले पूरे भारत में और भी बेहतर और सुचारु चलनी वाली डीटीएच सेवाएं दे पाएगा.