Monday , November 25 2024

इटावा महेवा हर्बल पार्क के व्यवस्थापक ने जीवन धारा पौधारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया

तरुण तिवारी बकेवर इटावा
हर्बल पार्क के व्यवस्थापकविजय प्रताप सिंह सेंगर एवं समाजसेवी ग्राम प्रधान बहेड़ा ने जीवन धारा पौधारोपण अभियानके तहत जन्माष्टमी के पाबन पर्व पर सुगंधित फूलों के पौधे रोपित किए गए ।यहां के निवासी भक्तों ने कान्हा के नाम से लगाए गए पौधों को सहेजने के लिए आसपास के भक्तों में उत्साह दिखा। कई भक्तजनों ने गड्ढा खोद पौधों को रोपा गया ।श्री सेंगर ने 1100 पौधे रोपित करने का संकल्प लिया है। इसी के तहत निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को हर्बल पार्क के ग्राउंड में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर कान्हा के नाम से हरसिंगार ,चांदनी, गुड़हल आदि सुगंधित फूलों के पौधे लगाए गए इसके अलावा अशोक, चितवन, पाकर आदि छायादार पौधे भी रोपित किए गए इनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के संयोजक लालमणि द्विवेदी ने इनकी संरक्षण की जिम्मेदारी संभाली इस मौके पर समाजसेवी श्री सेगर ने कहा कि धार्मिक पर्वों जन्मोत्सव पूर्वजों की याद में हमें जरूर एक-एक पौधा रोपित कर उसको सहेजने का संकल्प लेना चाहिए पर्यावरण संरक्षण के लिए हर किसी का योगदान जरूरी है।फोटो