Monday , October 28 2024

मंगलवार साप्ताहिक बन्दी के विरोध में व्यापारी संगठनों ने दिया ज्ञापन*

*मंगलवार साप्ताहिक बन्दी के विरोध में व्यापारी संगठनों ने दिया ज्ञापन*

*सहायक श्रम आयुक्त से की मंगलवार बंदी समाप्त करने की मांग*

इटावा। साप्ताहिक बन्दी रविवार के स्थान पर मंगलवार किये जाने के विरोध में शनिवार को श्रम कार्यालय पर उपस्थित होकर *सहायक श्रम आयुक्त स्वेता गर्ग* को जनपद के विभिन्न व्यापारी संग़ठनो ने ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करवाया। *उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में जसवंतनगर व्यापार मण्डल, ऑल इंडिया उधोग व्यापार मण्डल, लघु उधोग भारतीय, श्री बजाजा कमेटी* आदि रजिस्टर्ड संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सहायक श्रम आयुक्त को ज्ञापन देते हुये मॉग की व्यापारियों को मंगलवार की साप्ताहिक बन्दी से आर्थिक रूप से नुकसान का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जनपद के बाजारों में सबसे अधिक दुकानदारी ग्रामीण एवं किसानों के द्रारा की जाती है जो कि अपने कचहरी, तहसील, बैंक सहित अन्य कार्य के लिये शहर एवं कस्बों में आते हैं और खरीददारी करते हैं जब मंगलवार को बाजार बंद होगा तब वह खरीदारी नही कर पायेंगे जिससे दुकानदारो को आर्थिक नुकसान होगा साथ ही वह अपने परिवार को भी रविवार को समय नही दे पाएंगे। *सहायक श्रम आयुक्त स्वेता गर्ग ने कहा जब तक सभी व्यापारी संगठनों से मशवरा कर कोई फैसला नही लिया जाता है तब तक पूर्व की तरह साप्ताहिक बन्दी रविवार की रहेगी मंगलवार को प्रतिष्ठान खोलने पर कोई चालान नही किया जायेगा।* ज्ञापन देने वालो में *जसवंतनगर अध्यक्ष अतुल बजाज, महामंत्री राजीव यादव, कोषाध्यक्ष शांतुन पुरवार, अनुज वर्मा, मजहर उल्ला खाँ, गोविंद गुप्ता, अरसलान खान, पंकज शाक्य, इरशाद अहमद, हाजी इलतमाश अहमद, बजाज कमेटी अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जैन, विजय नरायन सिंघल, लघु उधोग भारती अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, ऑल इंडिया उधोग व्यापार मंडल रजि.अध्यक्ष शहनशाह वारिसी, जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन* आदि मौजूद रहे।