Monday , October 28 2024

एटा पुलिस और तहसीलदार ने एटा जिलाधिकारी के आदेश पर सपा के पूर्व विधायक की अचल संपत्ति सहित कस्बा जैथरा आर.एस मैरिज होम की ढ़ोल बजाकर की गई कुर्की,*

 

*एटा पुलिस और तहसीलदार ने एटा जिलाधिकारी के आदेश पर सपा के पूर्व विधायक की अचल संपत्ति सहित कस्बा जैथरा आर.एस मैरिज होम की ढ़ोल बजाकर की गई कुर्की,*

*पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव पर गैंग्स्टर एक्ट के तहत एटा कोतवाली नगर में पुलिस प्रशाशन ने कराया था मुक़दम्मा दर्ज,*

*पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव लगभग 10 दिन पूर्व में जा चुके है जेल, इनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष जुगेंद्र सिंह यादव अभी फरा चल रहे है,*

*गैंग्स्टर मामले में पुलिस प्रशासन ने पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव को गैंग लीडर माना है और पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष जुगेंद सिंह यादव को सक्रिय सदस्य,*

*अभियुक्त रामेश्वर सिंह यादव पुत्र लालाराम यादव निवासी ग्राम अमृतपुर रघुपुर थाना जसरथपुर एटा हाल पता मोहल्ला प्रेम नगर थाना कोतवाली नगर एटा की अचल संपत्ति स्थित कस्बा जैथरा आरएस मैरिज होम व आवास निकट शहीद गेट कस्बा जैथरा की तहसीलदार श्री विक्रम सिंह चाहर स्थानीय लेखपाल व पुलिस प्रशासन को साथ लेकर जमीन कुर्क करने की कार्यवाही की गई है।*