*औरैया, माइनर फटने से धान की नर्सरी डूबी*
*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी दिबियापुर के बीच निचली इटावा नहर से जुड़े सुखमपुर माइनर मे पिछले चार दिन पहले छोड़े गए तेज बहाव पानी से सूखमपुर, ढिकियापुर, घसा का पुरवा ,पुरवा महिपाल आदि गांवो मे कई जगह माइनर की पटरी फट जाने से सैकड़ो एकड खाली भूमि जल मग्न हो गई है जहा चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है,तो दूसरी ओर इन गाव के बहुत से किसानो की धान की नर्सरी डूब जाने से परेशान है, किसान मोहन लाल, राम सिंह, राजू कुमार, राम नारायण, गिरवर प्रसाद आदि किसानों ने बताया 300 किलो रुपये का बीज खरीदकर धान की नर्सरी तैयार की थी, खेतो में ज्यादा पानी होने से नर्सरी खराब होने का खतरा बढ़ गया है।सिचाई विभाग जेई मनीष कुमार ने बताया दिबियापुर की ओर से पानी के बहाव को कम कर दिया गया,मिट्टी डालकर खुली जगह की बन्द किया जा रहा है।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता