Monday , October 28 2024

भरथना नगर पालिका प्रशासन ने उठाया नया कदम,

*एण्टी लारवा कीटनाशक दवाओं का होगा छिड़काव*

● भरथना नगर पालिका प्रशासन ने उठाया नया कदम,

भरथना,इटावा। शासन के निर्देश पर भरथना नगर पालिका परिषद के सभागार में संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु माह जुलाई 2022 में प्रस्तावित विशेष सफाई एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत एक आवश्यक संवेदीकरण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल ने बताया कि उक्त अभियान के सही संचालन हेतु एक रोस्टर तैयार किया गया है। जिसके अनुसार ही प्रत्येक वार्ड में सांयकालीन विशेष अभियान चलाकर एण्टी लारवा व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। साथ ही फागिंग भी करायी जायेगी। वहीं कोविड-19/डेंगू-मलेरिया आदि से बचाव के लिए भी विशेष सफाई एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा पालिका क्षेत्र स्थित समस्त नलकूपों,हैंडपम्पों की मरम्मत भी आवश्यकतानुसार कराई जाएगी। बैठक के दौरान भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा०अमित दीक्षित, सभासद गुरूनारायण कठेरिया,राजीव यादव, रवि यादव,सभासद पुत्र सुशील पोरवाल,सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार,पूरन सिंह चौहान,आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,अरविंद रावत, अशोक यादव,मोहित यादव,आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव,सफाई नायक महेंद्र पाल सिंह,महेश कुमार,राज कुमार आदि उपस्थित रहे।