Monday , October 28 2024

औरैया, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन*

*औरैया, अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन*

*युवाओं की जान से खेल रहा है यह कानून – कांग्रेस बोली*

*दिबियापुर,औरैया।* जिले के दिबियापुर कस्बे में कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन किया. उत्तर प्रदेश कमेटी के महासचिव अंशु तिवारी ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं की जान से खिलवाड़ किया है. यह बेहद क्रूर कानून बनाया गया है, जिससे युवाओं में खासा गुस्सा है। उन्होंने पूरे देश में आंदोलन कर अपनी ताकत का परिचय दिया। “थोपी गई नीति से युवा नाराज : अंशु तिवारी” सत्याग्रह आंदोलन को संबोधित करते हुए अंशु तिवारी ने कहा कि वह इस लड़ाई को संसद तक ले जाएंगे और कांग्रेस ने हमेशा लोगों के लिए लड़ाई लड़ी है. इस कानून को संसद में लेकर हम युवाओं का पक्ष रखते हुए अपना काम करेंगे. पूर्व में भी भाजपा सरकार ने किसानों के लिए गंदा कानून बनाकर विधेयक पारित किया था, जिसका हमने विरोध किया और अंत में सरकार को विधेयक वापस लेना पड़ा। केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी व्यापक परामर्श के जिस तरह से यह गलत नीति थोपी गई है, उससे बड़ी संख्या में युवा नाराज हैं। जो सशस्त्र बलों में शामिल होने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने भारतीय सुरक्षा और हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल पर दूरगामी प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। “चिलचिलाती धूप में कार्यकर्ताओं ने किया विरोध” मनोज पाल जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस ने भी इस कानून को युवा विरोधी बताया। दिबियापुर थाना गेट के सामने अहिल्याबाई पार्क के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चिलचिलाती धूप में अग्निपथ के विरोध में सत्याग्रह किया. इस मौके पर संतोष भदौरिया, नशीम खान प्रखंड अध्यक्ष एयरवाकात्रा, जितेंद्र यादव, अहसान मोहम्मद, विक्रम दिवाकर, ओंकार अग्निहोत्री, चंद्रशेखर अग्निहोत्री, मनीलाल कोरी, आलोक प्रिया सिद्धार्थ, आश्रित प्रकाश कठेरिया, त्रिलोकी नाथ गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता