Saturday , November 23 2024

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी Mahindra XUV700 में दे रही हैं ग्राहकों को ये ख़ास फीचर्स डाले एक नजर

भारतीय बाजार में देशी ऑटो मेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा धमाल कर रही है। कंपनी एक के बाद में एक कार को अपडेट कर रही है। जिसमें आने वाले दिनों में जल्द ही नई एसयूवी मार्केट में दस्तक देने जा रही है।

भले ही चिप की कमी हो रही हो, ऑटोमेकर कुछ सप्लाय चैन के मुद्दों का सामना कर रही है. इससे कंपनी की  Mahindra XUV700 ने बड़ी कारनामा कर दिखाया है। जिससे Mahindra XUV700 के चाहने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी आई है।

कंपनी वर्तमान में केवल पैसेंजर इलेक्ट्रिक कार ई-वेरिटो बेचती है. जेजुरिकर ने ब्लूमबर्ग को बताया कि रेंज की चिंता और चार्जिंग बुनियादी ढांचे की कमी को अभी भी देश में सुधार की आवश्यकता है.कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी700 में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिए है, जिसमें फॉरवर्ड कोलाइजन वॉर्निंग, कैमरा और रडार को ध्यान में रखते हुए ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, हाई बीम असिस्ट जैसी खूबियां हैं।