Saturday , November 23 2024

इटावा, सीडीओ की अध्यक्षता में कई वर्षों बाद हुई व्यापार बंधु की बैठक

व्यापार बंधु की बैठक में उठाई जीएसटी विभाग की समस्या

सीडीओ की अध्यक्षता में कई वर्षों बाद हुई व्यापार बंधु की बैठक

इटावा। व्यापारियों की मूलभूत समस्याओ के निदान करने के लिये कई वर्षों के बाद उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. की मॉग पर जीएसटी विभाग द्रारा मंगलवार को विकास भवन के सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी विनोद रॉय की अध्यक्षता में असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी डी.के.रॉय के निर्देशन में व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने मंगलवार साप्ताहिक बन्दी निरस्त किये जाने की मांग की जिस पर सहायक श्रम आयुक्त स्वेता गर्ग ने बताया इस समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जायेगा। जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा एक देश एक टैक्स कानून होना चाहिये जबकि जीएसटी विभाग टैक्स में नित्य बदलाब करता है उस की जानकारी आम व्यापारियों को नही हो पाती जिससे उन्हें जुर्माना आदि देना पड़ता है साथ ही उन्होंने कहा ई-इनवॉइस बीस करोड़ से घटा कर दस करोड़ कर दिया गया जिससे व्यापारियों को लिखा पड़ी ज्यादा करनी पड़ रही है उसका सरलीकरण किया जाये। जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी ने कहा छोटे व्यापारी जीएसटी के वकील की फीस अधिकारियों को जीएसटी नम्बर एलाट करने की फीस एवं सर्वे करने की फीस अनाधिकृत रूप से देने को मजबूर हैं इस समस्या का निस्तारण किया जाये। उधोग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज ने बाट माप विभाग में हो रहे आम व्यापारियों के आर्थिक उत्पीड़न की बात रखी। बैठक में अधिशाषी अभियंता विधुत श्रीप्रकाश, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी, जिला खाद्य अधिकारी कमालुद्दीन, बाट एवं माप अधिकारी विकास त्रिपाठी, सहायक निदेशक उधोग विभाग सुधीर कुमार यादव, व्यापार मण्डल के शहनशाह वारिसी, अंकित यादव, अशोक जाटव, अर्चना कुशवाहा, सिकन्दर वारिसी, इसरार अहमद, शमशुद्दीन अंसारी सहित व्यापारी मौजूद रहे।