*जिलाधिकारी महोदय इटावा श्री अवनीश कुमार राय के निर्देश पर गैर पंजीकृत अस्पतालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही ,फर्जी अस्पताल संचालकों में मची भगदड़,,,*
जिलाधिकारी महोदय के एक्शन के बाद हरकत में आया स्वास्थ विभाग
*भर्थना में गैर पंजीकृत संचालित 2 अस्पताल सील,सील अस्पतालों के खिलाफ एफ आई आर के निर्देश*
भर्थना में संचालित गीतांजली हॉस्पीटल व बाबूराम हॉस्पिटल हुआ सील,,,,कृष्णा हॉस्पिटल भी होगा सील,,,डिप्टी सीएमओ डॉ.अवधेश यादव दिखे बेहद सख्त,,,भर्थना में 3 होस्पीटल गैर पंजीकृत थे संचालित जिनमे 2 अस्पताल सील किये जा चुके हैं वहीं शेष कृष्णा हॉस्पिटल भी कल सील किया जाएगा
डिप्टी सीएमओ डॉ.अवधेश यादव ने साफ कर दिया है कि गैर पंजीकृत अस्पताल व पैथोलॉजी किसी भी कीमत पर संचालित नही की जाएगी,,,यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ FIR करायी जाएगी*
सूत्रों की माने तो भर्थना में ऐसे कई अस्पताल संचालित हैं जो मानक के अनुरुप नही चल रहे हैं जिनमे न तो डॉक्टर उपस्थित मिलते हैं और न फार्मासिस्ट,,,, ओर वहीं ऐसे अस्पतालों में बिना पंजीकरण के पैथोलॉजी भी संचालित की जा रही है,, इस पर नोडल डॉ.अवधेश यादव ने कहा कि यदि बिना डॉक्टर अस्पताल संचालित हो रहे हैं तो उन्हें मानकविहीन मानते हुए ऐसे अस्पतालों का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा