*बड़ी कम्पनियों के सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट्स प्रतिबंधित किये जायें*
*व्यापार मंडल ने दिया एडीएम को ज्ञापन*
इटावा। जनपद में प्रशासन आधी अधूरी तैयारी के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर रहा है, जिससे छोटे व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। छोटे बड़े दुकानदारो को दिक्कत न हो और सिंगल यूज प्लास्टिक भी बंद हो इसके लिये उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र.(पंजी.) के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश को कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में दिया। ज्ञापन में 6 बिंदुओं में प्रशासन से मॉग करते हुये कहा प्रशासन पाबंद की जाने वाली पॉलिथीन/ प्लास्टिक में उपयोग किये जाने वाली वस्तुओं की सूची स्पष्ट करें जिससे सूची से बाहर की वस्तु का व्यापारी इस्तेमाल न करे और उसका अनावश्यक उत्पीड़न ना हो सके। पॉलिथीन पाबंदी व सिंगल यूज प्लास्टिक में मल्टीनेशनल कम्पनी शॉपिंग मॉल ऑनलाइन सामान बेचने वाली किराना कंपनियों व जोमैटो तथा स्विगी जैसी कंपनियों के द्वारा घरों पर भेजे जा रहे सामान को भी समान रूप से जांच कराई जाऐं जिससे प्रतिबंधित पॉलिथीन व सिंगल यूज