औरैया,प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की बैठ
ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया
दिबियापुर औरैया। सोमवार को औद्योगिक नगरी दिबियापुर में कोरोना की थर्ड वेव के मद्देनजर सभी व्यापारियों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने का आह्वान कियागया। वही नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारी सतर्कता बनाए रखें और मस्त सैनिटाइजर तथा ग्राहकों से दूरी बनाकर रखें उन्होंने कहा कि करो ना के अलावा कई अन्य वैश्विक महामारी प्रारंभ हो गई है जिसकी अभी तक दवाई नहीं बनी पूरे विश्व में तीसरी लहर की हलचल दिखाई देने लगी है।
जानकारी के अनुसार भगवती गंज स्टेशन रोड में व्यापार मण्डल की मासिक बैठक का आयोजन अजय गुप्ता पैराडाइज की अध्यक्षता में हुई।मंत्री संजीव गुप्ता ने व्यापारियों से कोरोना की तीसरी वेव से बहुत ही सावधान से रहने और लापरवाही न बरतने की सलाह दी। महामंत्री राजाभैया ने संगठन के सदस्यता अभियान में गति लाने की बात कही। पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि समस्त नगर एवं जनपद के व्यापारियों को एक सम्मेलन करके जागरूक किया जाएगा और शासन प्रशासन के गाइड लाइन के अनुसार काम करने की सलाह दी जाएगी। उपाध्यक्ष अमित पोरवाल ने व्यापारियों की एकजुटता पर चर्चा की। उपाध्यक्ष राम औतार बाथम को पित्र शोक होने पर सभी व्यापारियों ने दो मिनट का मौन रहकर शोक संवेदना प्रकट की ।बैठक में गजेंद्र सिंह पाल, नवीन गणेश पोरवाल,अजय पोरवाल,ब्रजेश यादव आदि उपस्थित रहे।