Monday , October 28 2024

इटावा, दुकनदारो को जागरूक कर जब्त किये प्लास्टिक के गिलास , दौना व पॉलीथन

दुकनदारो को जागरूक कर जब्त किये प्लास्टिक के गिलास , दौना व पॉलीथन

डीएम चौराहे पर पॉलीथिन वहिष्कर की गणमान्यों ने ली शपथ

इटावा दिनांक 30-06 -22 को भारत सरकार एंव उ०प्र० सरकार के निर्देशनुसार नगर पालिका परिषद इटावा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक का शहर इटावा के मुख्य बाजार से प्लास्टिक गिलास , दौना व फल आदि के ठेलो से पॉलीथिन लगभग 20 किलो जब्त करते हुए वृहद जन जागरूकता (RACE) अभियान विनय कुमार मणि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद के निर्देशन मे चला तथा सिंगल यूज पॉलीथिन के बहिष्कार करने तथा लोगो को वृहद रूप से जन- जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी चौराहे पर हरीशंकर पटेल ब्राण्ड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद , इटावा ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ की मुख्य अतिथि के रूप मे माननीय श्रीमती सरिता भदौरिया सदर विधायक जी ,रही साथ मे नगरपालिका परिषद के फुरकान अहमद पूर्व चेयरमैन/ प्रतिनिधि चेयरमैन , अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार माणि त्रिपाठी , सुनील कुमार “डी पी एम” एवं हिमांशू डी० सी० स्वच्छ भारत मिशन , सफाई एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राम शरण गुप्ता , जितेन्द्र जैन , कृष्ण मुरारी गुप्ता , सुप्रिया मिश्रा , गजेन्द्र मिश्रा ,गुड्डी बाजपेयी , अशोक चौहान , ओम रतन कश्यप, श्याम चौधरी , चन्दन पोरवाल , नीतू नारायण मिश्र, तथा समाज के वरिष्ठ जनों ने ली शपथ


सिंगल यूज पॉलीथिन व सफाई अभियान को सफल बनाने मे एढी से चोटी तक जोर लगाने का कार्य सफाई एंव खाद्य निरीक्षक आनन्द कुमार , सुरेन्द्र सिंह , नथ्थी लाल कुशवाहा , सफाई नायक मुस्तेहसन, रविप्रकाश , विशाल , राकेश , जयराज , सुजीत , ड्राईवर – रामकुमार ,सनी ,अतुल व अमित , बृजेश ,रवि ,आकाश ,सागर ,दिनेश , लखपति , लालबाबू , जयप्रताप , अमन, अकिंत एवं समाज उत्थान समिति के डाक्टर अनिल शंकर व अन्य उपस्थित रहकर शहर की सड़कों को साफ सफाई की।