Monday , October 28 2024

महाराष्ट्र की सत्ता संभालेंगे एकनाथ शिंदे, फडणवीस को मिला उप-मुख्यमंत्री का पद पहले ही तय हो गया था पूरा प्लान

शिवसेना के ही बागी नेता एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पद को संभाला है। उन्होंने शुक्रवार को शिवसेना भवन पहुंचकर मराठी कार्ड खेला और पार्टी पर दावा ठोका।फडणवीस ने शाम करीब साढ़े चार बजे शिंदे को मुख्यमंत्री बनाए जाने और खुद को सरकार से अलग रखने की अप्रत्याशित घोषणा की थी।

शिंदे और फडणवीस को शाम साढ़े सात बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल का विस्तार अगले कुछ दिनों में किया जाएगा।उपमुख्यमंत्री पद पर फैसला मंगलवार को दिल्ली में फडणवीस की गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में ही हो गया था।

फडणवीस इस फैसले से खुश नहीं थे, इसलिए राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद कहा कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे।  देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे ने ऐसे किसी भी वादे से इनकार किया था। अब इसी को लेकर शायद उद्धव ठाकरे ने तंज कसा है कि एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने से भाजपा को क्या मिल गया।