Saturday , November 23 2024

उत्तर भारत में आज मॉनसून की एंट्री के बाद इन राज्यों में होगी जमकर बारिश, जानें मौसम का हाल

जुलाई में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों, मध्य भारत और दक्षिण के अधिकांश हिस्सों में ‘सामान्य’ या ‘सामान्य से अधिक’ बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।दिल्ली में अब अगले कुछ दिनों तक बारिश और तेज हवाओं से मौसम सुहावना रहेगा वहीं, तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी.

दिल्ली में अगर आज, 1 जुलाई के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही, दिल्ली में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का भी पूर्वानुमान है.आईएमडी ने एक बयान में कहा कि देश भर में जुलाई के दौरान ‘सामान्य’ बारिश (94 से 106% तक) होने की संभावना है।

1971 से 2020 के आंकड़ों के आधार पर जुलाई के दौरान देश भर में वर्षा की लंबी अवधि का औसत (एलपीए) लगभग 280.4 मिमी है।मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज से अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान 40 डिग्री के आसपास था. लेकिन अब दिल्ली में 40 डिग्री के टॉर्चर से राहत मिलेगी.