*डीएम-सीडीओ के निरीक्षण से चिकित्सकों के छुटे पसीने*
● जिलाधिकारी ने आधे घण्टे किया अस्पताल का औचक निरीक्षण,
भरथना,इटावा। भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के उस समय हडकम्प के साथ पसीने छूट गये जब बिना किसी पूर्व सूचना के जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुँच गये।
जिलाधिकारी ने अभिलेखों सहित स्वास्थ्य केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं का करीब आधे घण्टे तक बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
शुक्रवार को करीब 11 बजे जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय,मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय के साथ भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंँच गये। बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी श्री रॉय को देख चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों में हडकम्प मच गया और निरीक्षण करते देख चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी पसीना पसीना होते देखे गये।
जिलाधिकारी श्री राय ने मातृत्व एवं शिशुत्व केन्द्र, स्टोर,ओ०पी०डी०,लेवर रूम,वार्ड रूम,ओ०टी०, महिला अस्पताल,लैब, उपस्थिति पंजिका आदि के अलावा स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मौजूद मरीजों से अस्पताल से मिलने बाली सुविधाओं व व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की,साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा०अमित दीक्षित को निर्देशित किया कि चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर ही पंजीयन केन्द्र (चिकित्सा पर्ची काउण्टर) बनाया जाये। ताकि मरीजों व तीमारदारों को पर्चा बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना नही पडे। वहीं उन्होंने समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को निर्धारित विभागीय यूनीफार्म में ड्यूटी करने के लिए आगाह किया। निरीक्षण के बाद चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस ली। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा० अमित दीक्षित के अलावा
डा०जितेन्द्र बाजपेई,डा० ललित, महिला चिकित्सक डा०अर्चना सिंह सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।