Monday , October 28 2024

इटावा, एडीएम आवास में निकली 2 फ़ीट लम्बी विस्ख़ापर डॉ आशीष ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

एडीएम आवास में निकली 2 फ़ीट लम्बी विस्ख़ापर डॉ आशीष ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

इटावा। अपर जिलाधिकारी इटावा जय प्रकाश के आवास में आज शाम अचानक 2 फ़ीट लम्बी विस्ख़ापर दिखाई देने से हड़कम्प मच गया । फोन पर सूचना मिलते ही मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी मौके पर पहुँचे और 5 मिनट में ही उस विस्ख़ापर को सुरक्षित रेस्क्यू करके उसके प्राकृतवास में ले जाकर छोड़ दिया।

         जनपद इटावा में सर्पमित्र के नाम से विख्यात डॉ आशीष ने जानकारी देते हुये बताया कि यह विस्ख़ापर बस देखने मे ही डरावनी लगती है असल मे इसमे किसी प्रकार का जहर होता ही नही है बस इसके मुँह में खतरनाक बैक्टीरिया ही पाये जाते है इसके काटने से किसी की मृत्यु तो नही होती बस बस इंफेक्शन हो जाता है। लोग जब ज्यादा डर जाते है तब डरने से हृदयगति रुकने के बाद ही उनकी मृत्यु हो जाती है। आवास पर मौजूद अपर जिलाधिकारी इटावा जय प्रकाश ने बताया कि,आज अचानक ही यह विस्ख़ापर आवास में एक जगह बैठी दिखाई दी जो कि, लगभग दो फीट लम्बी थी जिसे वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी द्वारा रेस्क्यू कर आसानी से सुरक्षित पकड़ लिया गया। उन्होंने जनता को दिये अपने संदेश में कहा कि, कभी भी ऐसे वन्यजीवों या सर्पों को देखकर हमे बिल्कुल भी भयभीत नही होना चाहिये क्यों कि सभी सर्प व अन्य वन्यजीव जहरीले भी नही होते है और यदि कभी किसी को कोई जहरीला सर्प या कोई विस्ख़ापर काट ले तो उसे तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा के लिये जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के कमरा नम्बर तीन में लेकर जायें जहाँ पर जहरीले सर्पदंश का उपचार एंटीवेनम भी उपलब्ध है। कभी भी अंधविश्वास में पड़कर किसी भी बाबा या तांत्रिक से कोई भी झाड़ फूँक न करायें अन्यथा रोगी की जान भी जा सकती है।