Monday , October 28 2024

इटावा, प्रशासन ने लिया स्वच्छ भरथना-स्वस्थ भरथना का संकल्प,

*पालिका ने शुरू किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान*

● प्रशासन ने लिया स्वच्छ भरथना-स्वस्थ भरथना का संकल्प,

भरथना,इटावा। भरथना नगर पालिका परिषद ने शासन के निर्देश पर शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया है।
जिसके पालिका के अधिशाषी अधिकारी राम असरे कमल के नेतत्व में पालिका कर्मियों ने पालिका क्षेत्र में सर्वप्रथम वार्ड नम्बर 10 में उपस्थित होकर सफाई कर्मचारियों ने विशेष सफाई अभियान चलाकर एंटी लारवा कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया है।


वहीं नगर के वार्ड नम्बर-1 पुराना भरथना पूर्वी,वार्ड नम्बर-6 बृजराज नगर उत्तरी,वार्ड नम्बर-5 गिरधारीपुरा,वार्ड नम्बर-3 मंदिर दानसहाय एवं वार्ड नंबर-23 मुहल्ला कल्याण नगर में भी विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर संचारी रोग नियंत्रण के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराकर अभियान चलाया गया है। पालिका के ई०ओ०श्री कमल ने बताया कि
संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से आगामी 31 जुलाई एक माह तक निरंतर रोस्टर के अनुसार चलाया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र कुमार, आदित्य प्रताप सिंह रामजी भदौरिया,पूरन सिंह चौहान,अरविंद सिंह रावत, साहेब खान,पवन कुमार पोरवाल,अशोक कुमार यादव,संतोष यादव, अभिनव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।