Monday , October 28 2024

इटावा, परीक्षा में अंक कम आने से दुखी छात्र ने ट्रेन के सामने खड़े होकर किया समर्पण,

*छात्र ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या*

● परीक्षा में अंक कम आने से दुखी छात्र ने ट्रेन के सामने खड़े होकर किया समर्पण,

भरथना,इटावा। जनपद के थाना ऊसराहार अन्तर्गत ग्राम नगला चंद में शुक्रवार की शाम करीब सवा सात बजे एक कृषक के परिजनों में उस समय चीख पुकार की बीच बुरी तरह कोहराम मच गया जब यूनिवर्सिटी के प्रवेश परीक्षा में नंबर कम आने से दुखी एग्रीकल्चर के
20 वर्षीय होनहार छात्र ने भरथना स्थित रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर पर दौड़ती ट्रेन के सामने खड़े होकर आत्मसमर्पण कर दिया।
आपको बतादें जनपद के थाना ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला चंद के सिपाही एवं कृषक विश्राम सिंह शाक्य का 20 वर्षीय होनहार युवा पुत्र एग्रीकल्चर का छात्र
दीपेंद्र शाक्य ने शुक्रवार की शाम सवा सात बजे प्रवेश परीक्षा में नम्बर कम आने से दुखी होकर आत्महत्या करली।
एग्रीकल्चर का छात्र
दीपेंद्र शाक्य कानपुर में रहकर कोचिंग के माध्यम से तैयारी कर रहा था। गुरुवार को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा की परिणाम घोषित हुआ, जिसमें दीपेंद्र शाक्य के नम्बर कम आये थे। जिसको लेकर वह बहुत दुखी बना हुआ था। और वह यूनिवर्सिटी प्रवेश से वंचित रह गया था।
पडौसी रामू शाक्य ने बताया कि दुखी होकर गुरुवार को दीपेंद्र शाक्य कानपुर से भरथना और भरथना से गांव नगला चंद पहुँचा था।
शुक्रवार को दीपेंद्र शाक्य ग्राम नगला चंद स्थित अपनी बीज भण्डार की दुकान पर बैठा था अचानक उसे क्या सूजा और दुकान से उठ कर शाम छह बजे चला गया कोई कुछ समझ पाता इससे पूर्व दीपेंद्र शाक्य ग्राम नगला चंद से पैदल ही चलकर वापस भरथना पहुँच गया।
और उसी दौरान परिजनों व उसके मित्र को दीपेंद्र शाक्य का एक मैसिज आया कि पापा से कह देना मै जा रहा हूं,उक्त मैसिज को देख परिजनों में हड़कम्प मंचा गया,और दीपेंद्र शाक्य की तलाश शुरू करदी गई। इसी बीच परिजनों को एक सूचना मिली कि
भरथना शुक्लागंज ज्ञानस्थली डिग्री कालेज के समीप पोल नंबर 1135 के 22 के समीप डाउन लाइन पर जा रही सुपरफास्ट नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने खड़े होकर एक युवक ने आत्महत्या करली है। ट्रेन से युवक के कटने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और उसकी पहचान ग्राम नगला चंद निवासी दीपेंद्र शाक्य के रूप में हुई। दीपेंद्र शाक्य की ट्रेन से कटकर मौत की खबर पाकर कानपुर में सिपाही के पद पर तैनात पिता विश्राम सिंह शाक्य व गांव से मां,भाई मोनू,बहन दीप्ती,चाचा,आपेंद्र,अजय कुमार शाक्य सहित अन्य परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पहुंच गये। जिन्होंने मृतक के शव की शिनाख्त
दीपेंद्र शाक्य के रूप में कर ली है,पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।