*औरैया, एसडीएम, सीओ ने थाने में की पीस कमेटी की बैठक*
*०बैठक में बाद नगर में किया पैदल गस्त*
*दिबियापुर,औरैया।* थाना दिबियापुर में उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई । जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधान ,जनप्रतिनिधि, व्यापारी नेता एवं अन्य समाजसेवियों ने उपस्थित होकर अपनी अपनी बात को रखा । कई लोगो ने जिला प्रशासन से कहा कि दिबियापुर में नो एंट्री तो लगती है पर पूरे नगर में कहीं बोर्ड न लगने से बाहर से आने वाले वाहनों को परेशानी होती है। क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र ने आम जनमानस से अपील की क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों पर लोग निगाह रखें जिससे कोई अप्रिय घटना क्षेत्र में न हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में परिजन अपने बच्चों को सोशल मीडिया एवं मोबाइल से दूर रखें। युवाओं को सोशल मीडिया पर वाद विवाद करते रहते हैं लेकिन उसका अंजाम उनको पता नहीं होता और मामला धर्म एवं धर्मांतरण आदि हिंदू मुस्लिम पढ़ा जाता है । व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने कहा कि कांशीराम कॉलोनी में चौकी का निर्माण किया गया है लेकिन अभी तक किसी की तैनाती नहीं हुई है। जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कांशीराम कॉलोनी चौकी पर नीरज शर्मा की तैनाती कर दी है और शीघ्र ही अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी । उन्होंने कहा कि कांशीराम कॉलोनी में जिन लोगों के नाम कॉलोनी में अवैध है उनकी जांच की जा रही है । जांच होने के बाद ऐसे लोगो को कॉलोनी से बाहर किया जाएगा । उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहे हैं जिस पर समाज और अभिभावक ध्यान रखें किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पर वह स्वयं जिम्मेदार होंगे ।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता