Monday , October 28 2024

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला रोड पर राजेश्वरी उत्सव गार्डन मे काला सांप निकलने से कर्मचारियों मे मचा हड़कंप

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला रोड पर राजेश्वरी उत्सव गार्डन मे काला सांप निकलने से कर्मचारियों मे मचा हड़कंप
आसपास के लोगों का जमावड़ा लगने लगा। अनूप तिवारी द्वारा पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी। उन्होंने वन विभाग को अवगत कराते हुए स्कॉन टीम वन दरोगा अनिल दीक्षित, ताबिस अहमद अनिल चौहान व रविन्द्र मिश्रा मौके पर पहुंच कर देखा कि कोबरा सांप मेजो मे छुपा हुआ था। कड़ी मशक्कत कर एक एक मेज को हटाया गया एंव सुरक्षित कोबरा सांप को निकालकर पकड़ा जा सका।


संजीव चौहान ने बताया कि यह स्पेक्टकिल कोबरा है जिसे लोग काला सांप व नाग भी कहते है। कोबरा सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नही है। बरसात के मौसम में सांप को घर पर छुपने लायक स्थान न दें फालतू कबाड़, ईटों का ढेर,लकड़ी का ढेर, बड़ी घास,बाहर कूड़ा कचरा इकट्ठा न होने दे एवं घर की साफ सफाई रखें इत्यादि।


बचाव अभियान में राहुल मिश्रा,करन व सुधांशु का सहयोग रहा।