इटावा*जच्चा और बच्चा की डिलेवरी के दौरान ऑपरेशन के बाद हुई मौत,*
हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के था संचालित,
स्वास्थ विभाग ने पहले भी नोटिस किया था जारी,
स्वास्थ विभाग की लापरवाही से जनपद में कई हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचलित है।जिसकी वजह से आम जनमानस को जान का खतरा,
जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तब स्वास्थ विभाग कारवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर रूटीन कारवाही कर ववाही लूटने लागत है,
ऐसा ही मामला आज सामने आया है जिसमे एक 24 वर्षीय महिला को डिलेवरी के लिए ओरैया जनपद के ग्राम भदसान से निजी हॉस्पिटल श्री राधे कृष्णा आई टी आई चौराहा पर लाया गया,
जब ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत गंभीर हो गई।तो आनन फानन में महिला को आगरा रिफर कर दिया गया।
जहा पता चला की महिला कई घंटो पहले ही खत्म हो चुकी हैं।तभी महिला का पति जब अपनी मृतक पत्नी को लेकर हॉस्पिटल आया तो वहा मौजूद पूरा स्टाफ भाग चुका था,
वहा भर्ती पहले से मरीजों को भी कही और रिफर कर दिया गया।कुछ ही देर बाद जन्मे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।
जिससे मृतक महिला के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस और स्वास्थ विभाग की मदत से हॉस्पिटल पर सील कर कारवाही की गई