Monday , November 25 2024

महाराष्ट्र: कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ ‘दही हांडी’ उत्सव मनाना पड़ा भारी, 4 MNS कार्यकर्ताओं पर FIR

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर की चिंताओं के बीच राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने कृष्ण जन्माष्टमी पर किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा रखी है।

सरकार के आदेश के विरुद्ध कई इलाकों में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ और दही हांडी जैसे प्रोग्राम आयोजित किए गए।सोमवार को आधी रात के करीब मनसे कार्यकर्ता यहां के नौपाड़ा में एकत्र हुए और उन्होंने एक जगह ऊंचाई पर ‘दही हांडी'(दही से भरी मटकी) टांग दी।

इसके बाद लोग परामिड बनाते हुए एक-दूसरे पर खड़े हुए और सबसे ऊपर खड़ी महिला कार्यकर्ता ने मटकी फोड़ी। एक अधिकारी ने बताया कि शहर की पुलिस ने कोविड-19 पाबंदियां तोड़ने के आरोप में पार्टी के पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इसके पहले पुलिस के रोकने पर कार्यकर्ताओं ने उनसे बहस भी की।

इस संबंध में महाराष्ट्र पुलिस ने वर्ली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं मंगलवार को बीजेपी विधायक राम कदम के आवास पर सार्वजनिक कार्यक्रम रुकवाने पुलिस की एक टीम पहुंची।