Thursday , October 31 2024

भारतीय मार्किट में इस मूल्य व दमदार फीचर्स के साथ लांच हुई 2021 Tata Tigor EV, डाले डिजाईन पर एक नजर

भारत में 2021 Tata Tigor EV को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 11.99 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। Tata Motors ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि नई टिगोर ईवी Ziptron टेक्वनोलॉजी द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक कार होगी।नया पावरट्रेन एक्स-प्रेस टी की तुलना में सेडान की परफॉर्मेंस में काफी सुधार लाएगा।

इस सेडान कार को टाटा मोटर्स के डीलर्स के पास जाकर 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है. वहीं ये कार आपको दो कलर Signature Teal और Daytona Grey में उपलब्ध होगी.

टिगोर ईवी की ARAI सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज में 306 किमी है. ये इलेक्ट्रिक कार 55 kw की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. वहीं टिगोर ईवी केवल 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.

Tigor EV की कीमत 11,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। एक्सएम वेरिएंट की कीमत 12,49,000 रुपये है। XZ+ को 12,99,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। Tigor EV XZ+ वैरिएंट भी डुअल टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है जिसकी कीमत ₹13.14 लाख है।