Monday , October 28 2024

औरैया,75 वे आजादी के अमृत महोत्सव पर वृक्षारोपण किया

औरैया,75 वे आजादी के अमृत महोत्सव पर वृक्षारोपण किया

बीसलपुर में वृक्षारोपण हेतु लोगाें को किया प्रेरित

सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम

“वृक्ष लगाओं जीवन को सुरक्षित बनाओं”-

अजीतमल/औरैया ,,औरैया जनपद के विकासखण्ड अजीतमल के ग्राम पंचायत बीसलपुर व दयानगर में ग्राम पंचायत सचिव संगीत दोहरे व ग्राम प्रधान राजकुमार नायक व पंचायत मित्र जितेंद्र कुमार नायक द्वारा 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव पर ब्रक्षारोपड जन आंदोलन 2022 के महाअभियान के अंतर्गत संगीत दोहरे ने कहा कि ’’वृक्ष लगाओं जीवन को सुरक्षित बनाओं’’। वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं, यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं, वे कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड लेने के अलावा पेड़ सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकारक प्रदूषक को भी फिल्टर करते हैं, जिससे हमें ताजा और साफ-सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिलती है। राजकुमार प्रधान द्वारा उक्त बातों को कहते हुए बीसलपुर व दयानागर के ग्राम वासियो से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगायें और उनकी बेहतर ढंग से देखभाल भी करें ताकि वे बड़े होकर धरा के अभूषण बन सके। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्यों द्वारा शहीदों के नाम पर वृक्षों का रोपण करवाया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों में बच्चों से फलदार वृक्ष लगवाए जाएं तथा उनकी सुरक्षा हेतु बच्चों को जानकारी भी दी जाए। वृक्षारोपण के पश्चात पोधे की देखभाल एक बच्चे की तरह होना चाहिए, यह हम सब की जिम्मेदारी होती है। रामगोपाल, सरनाम सिंह, अनिलकुमार ,आदराम,श्रीपत नरायन सतीश चंद्र ओसानसिंह ,राघवेंद्रआदि लोगों द्वारा वृक्षारोपण रोपण को संपन्न किया गया
ए, के,सिंह सवांददाता