*औरैया, आशाओं को स्मार्टफोन बितरण कर दिया गया इकबच का प्रशिक्षण*
*कंचौसी,औरैया।* सहार सीएचसी के उप स्वास्थ्य केन्द्र कंचौसी बाजार में क्षेत्रीय आशाओं की एक बैठक हुई। जिसमें सीएचओ आदर्श गुप्ता ने सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत आशा कार्यकर्ताओं को डिजिटल कार्य करने के लिए स्मार्टफोन बितरण कर इकवच एप चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में बताया गया कि अब आशा कार्यकर्ता अपने मोबाइल फोन पर इकबच एप डाउनलोड कर पेपरलेस काम कर सकेंगी।इसी एप के माध्यम से सर्वे और जरुरी काम किया जा सकेगा। जिससे सूचनाओ का सही अपडेट हो सके। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने हेल्थ एण्ड वेलनेश सेण्टर पर पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र शुक्ला, सीएचओ आदर्श गुप्ता ,एएनएम रश्मि वर्मा, संगनी, सीमा राठौर, कुशमा, गीता, नीता यादव, प्रीती समेत सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता