नवीन पांडेय
कुसमरा। चौकी क्षेत्र के ग्राम बुढ़ौली से दो माह पूर्व दिल्ली नौकरी करने गया युवक अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट नोएडा में दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज होने के एक माह बाद अचानक युवक अपने गांव पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई।
बुढ़ौली निवासी योगेश पुत्र बेंचेलाल दो माह पूर्व अपनी पत्नी पिंकी व साले सोनू पुत्र रामप्रसाद निवासी हिंगा, कुदरकोट जनपद औरैया के साथ दिल्ली नौकरी करने गया था। पंद्रह दिनों तक वह अपने परिजनों से फोन पर बात करता रहा, एक दिन उसने बताया कि पत्नी व साला उसे परेशान कर रहा है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। काफी दिनों तक बातचीत ना होने पर पिता ने दिल्ली जाकर जानकारी जुटाई तो उसका पता नहीं चला। पिता ने नोयडा के थाना भंगेल में 22 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद लापता युवक की पत्नी ने अपने ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस को लापता युवक के पिता ने अपने बच्चे की घटना सुनाई। इसके बाद योगेश 30 अगस्त को अचानक गांव पहुंचा और परिजनों को बताया कि उसके साले व पत्नी से उसे प्रताड़ित कर बंधक बनाकर रखा। एक सप्ताह पूर्व उक्त दोनों ने दो अज्ञात साथियों की मदद से फतेहपुर सीकरी के अनाथालय में घायलाबस्था में छोड़ आये। पीड़ित के पिता ने चौकी पर साले, पत्नी व अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।