*औरैया, अभद्र व्यवहार पर कोटा डीलर के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट*
*० जिला मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों से कोटा डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग*
*ककोर,औरैया।* विकासखंड एरवाकटरा के ग्राम दोवामाफी के एक सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय ककोर पहुंचकर कोटा डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में ग्रामवासियों ने बताया कि गांव के जो बेहद गरीब भूमि हीन, असहाय है। जिनके पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड बनें हुये है उन सभी को राशन डीलर सपनना पत्नी विक्की उर्फ गौरव नि० भजन पुरा दिल्ली ने अधिकारियों की मिली भगत से राशन डीलरी प्राप्त कर ली है। जो अक्सर दिल्ली में रहती है क्यों कि वहा पर ही उनका आवास है,वह गाव के अशोक पुत्र धनीराम राठोर द्वारा राशन वटवाती है। सरकार द्वारा जो खाद्यान्न भेजा जाता है वह नहीं दिया जाता है न रिफाईन्ड ,न चना देता है । देता भी है तो पैकिट खोलकर जब कार्ड धारक पूरा पैकिट चना और रिफाईन्ड देने की बात कहते है तो राशनकार्ड धारकों के साथ अभद्र व्यवहार करता है और और कहता है कि तुम्हे जो करना है वह कर लो तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। जिस कारण गाव के कई कार्ड धारक बेहद परेशान है। ग्रामवासियों ने मांग की की राशन डीलर को वदलकर यहां के मूल निवासी का ही चयन कराया जाय तो जनता के हित में है। ग्रामवासियों ने अधिकारियों से गांव का ही राशन डीलर का नया चयन करने की मांग की क्यों कि वर्तमान राशन डीलर द्वरा मनमानी करने और पूरा राशन न देने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में सख्त कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों की मांग का गांव के प्रधान ने भी संतुष्टि की है।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता