Saturday , November 23 2024

औरैया, एनटीपीसी महाप्रबंधक ने परियोजना प्रमुख के रूप में पदभार किया ग्रहण*

*औरैया, एनटीपीसी महाप्रबंधक ने परियोजना प्रमुख के रूप में पदभार किया ग्रहण*

*दिबियापुर,औरैया।* जसवीर सिंह अहलावत एनटीपीसी टांडा से स्थानांतरित होकर औरैया परियोजना में महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। 19 अप्रैल, 2022 से 30 जून, 2022 तक तकनीकी सेवाएँ विभाग में अपनी सेवाएँ देने के पश्चात् उन्होंने एनटीपीसी औरैया में परियोजना प्रमुख का पदभार सम्भाला । जसवीर सिंह अहलावत की प्रथम नियुक्ति एनटीपीसी लिमिटेड में 5 सितम्बर, 1986 को कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में हुई । प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के पश्चात् आपने पदोन्नतियाँ प्राप्त करते हुए एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं, कार्यालयों तथा तकनकी क्षेत्रों Erection, Maintenance , Project Construction Commissioning, Fuel Management, के साथ-साथ परियोजनाओं – बावरी,फरीदाबाद, मानौर-गांधार, में कार्यरत रहे। बदरपुर, सिंगरौली, टाँडा एवं सी. सी. ई. ओ. सी.एनटीपीसी औरैया के परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् जसवीर सिंह अहलावत ने आयोजित बैठक में विभागाध्यक्षों के साथ संवाद स्थापित कर परियोजना में कम्पनी व्यापार संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में और अधिक सक्रियता लाने हेतु आवश्क निर्देश दिये एवं वित्तीय वर्ष 2022-223 का MOU लक्ष्य प्राप्ति पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया।टीम औरया द्वारा नए परियोजना प्रमुख का हार्दिक स्वागत किया गया।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता