Saturday , November 23 2024

आज सोने-चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, जल्दी से यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर शुक्रवार यानी 8 जुलाई को सोने में मजबूती  देखी जा रही है।चांदी का भाव 56,626 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,600 रुपये के आसपास बना हुआ है।

IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव.एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने का रेट 46,850 रुपये प्रति किलो पर है। जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,877 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,673 रुपये पर बंद हुआ।

मेटल 8 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 7 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50877 50883 -6
Gold 995 (23 कैरेट) 50673 50679 -6
Gold 916 (22 कैरेट) 46603 46609 -6
Gold 750 (18 कैरेट) 38158 38162 -4
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29763 29767 -4
Silver 999 56626 Rs/Kg 56881 Rs/Kg -255 Rs/Kg

आज रेट में 6 रुपये की गिरावट देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,673 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,603 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,153 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,763 रुपये रहा।