Monday , October 28 2024

चकरनगर, नवागंतुक डिप्टी कलेक्ट्रेट ने संभाला विकास खंड प्रभारी का कार्यभार*

*नवागंतुक डिप्टी कलेक्ट्रेट ने संभाला विकास खंड प्रभारी का कार्यभार*

*(डॉक्टर एस बी एस चौहान)*

*चकरनगर/इटावा,8 जुलाई।* नवागंतुक पीसीएस ट्रेनी अधिकारी/ डिप्टी कलेक्टर कुमार सत्यम ने यहां बीडीओ का पदभार ग्रहण कर लिया है। काफी समय से बीडीओ के पद का प्रभार कई बार विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के पास रहा लेकिन अभी हाल ही में सतीश चंद्र पांडे जो खंड विकास अधिकारी महेवा थे उनके पास था जिनका कार्यकाल काफी हद तक संतोष जनक रहा। अब डिप्टी कलेक्टर के पदभार ग्रहण करने से क्षेत्रीय जनता ने चौमुखी विकास की उम्मीद जताई है।उन्होंने आते ही आते क्षेत्र में सहायक पंचायत अधिकारी आलोक चौहान के साथ सबसे पहले गौधामों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर कुमार सत्यम् खंड विकास अधिकारी चकरनगर का कार्यभार ग्रहण किया है उन्होंने आते ही आते सबसे पहले विकासखंड में स्थापित दफ्तरों का मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिए उसके बाद उन्होंने विकास के पथ पर क्षेत्र को ले जाने के लिए अपने विचार उद्धृत किए। कुमार सत्यम ने क्षेत्रीय दौरों में सबसे पहले गौधामों/गौशालाओं का निरीक्षण किया जिसके दौरान वरचौली गौधाम में सौर्य ऊर्जा पैनल लगाने की निर्देश दिए इसके साथ-साथ संहसों गौधाम का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी जिसमें कुछ आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कर्मचारियों से कहा गया कि किसी प्रकार की कोई कमोबेसी या समस्या है तो उस से मुझे तत्काल अवगत कराया जाए ताकि उसका समय से समाधान हो सके। कोई भी गोवंश नाहक परेशान ना हो सके,उन्होंने चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए संबंधित चिकित्सक पैनल को भी आवश्यक निर्देश दिए कोई भी गोवंश यदि बीमार की स्थिति में है तो उसका तत्काल समुचित इलाज कर उसे राहत दी जाए। कोई भी गौवंश भूख प्यास और बीमारी से अकाल मौत का शिकार ना होने पाए।उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कराने की, क्षेत्र में पेयजल समस्या, स्वास्थ्य और चिकित्सा पर भी विशेष बल दिया। शासन के द्वारा आई हुई कोई भी योजनाएं केवल फाइलों तक सीमित न रहकर धरातल पर दिखाई दें और यदि इसमें कोई कोताही बर्ती गई,शिकायत मिलने पर जांच में दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।इस दौरान उनके साथ एडीओ पंचायत आलोक सिंह चौहान, सहायक पंचायत अधिकारी, पंचायत सचिव व प्रधान गण इत्यादि मौजूद रहे।