प्रणय ने अपनी शानदार लय जारी रखी और दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी सुनेयामा पर 60 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 25-23, 22-20 से जीत दर्ज की.पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को मलेशिया मास्टर्स के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में ताई जू यिंग से हारकर बाहर हो गईं.
मई में भारत की थॉमस कप जीत के नायकों में से एक प्रणय का सामना अब अंतिम चार में आठवें वरीय हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से होगा. एक हफ्ते पहले भी सिंधु मलेशिया ओपन में चीनी ताइपे की महान खिलाड़ी से पराजित हो गयी थीं.
पांच साल में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब की तलाश में प्रणय ने 60 मिनट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सुनेयामा को 25-23, 22-20 से हराकर अंतिम-चार चरण में जगह बना ली.
पिछली बार सिंधु ने ताई जु को बासेल में 2019 विश्व चैम्पियनशिप में हराया था जिसमें इस भारतीय के नाम स्वर्ण पदक रहा था.टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ताई जु के खिलाफ सिंधु की यह करियर की 17वीं हार है. वहीं पिछली सात भिड़ंत में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने सिंधु पर बाजी मारी है.