Thursday , October 31 2024

फिरोजाबाद पुलिस ने जहर खुरानी का लूटेरे कंटेनर के मामले में 4 लोग पकड़े माल बरामद

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने जहरखुरानी कर फर्नीचर से भरा ट्रक लूटने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 2 लोगों की और तलाश है। पुलिस ने लूट का सारा माल बरामद कर लिया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र में 30 अगस्त को चालक को जहर बढ़ाने का शिकार बना कुछ लोगों ने फर्नीचर से लगा कंटेनर लूट लिया था।
बालाजी गुड्स कैरियर के विभु सिंह शेखावत ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। कंटेनर लूट का पता चलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। पुलिस की कई टीमें तलाश में जुट गई।
कंटेनर में लगी जीपीएस की अंतिम लोकेशन थाना रामगढ़ के क्षेत्र रैपुरा आ रही थी।
तलाशी के दौरान रेपुरा रोड पर एक कंटेनर अजय विजय फैक्ट्री के समीप खड़ा मिला। उसमें से कुछ लोग सामान निकाल कैंटर में लोड करा रहे थे।
पुलिस ने दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कंटेनर से लूटा हुआ सारा सामान भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस को मामले में बसीर अंसारी सहित दो लोगों की और तलाश है।
*इनसेट*
*पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया*

फ़िरोज़ाबाद। पुलिस ने कैंटर से माल उतारते रईस का पुत्र शाकिर हुसैन निवासी 60 फुटा रोड समीर अंसारी पुत्र शकील अंसारी निवासी बगिया मोहर सिंह पुत्र यादराम निवासी सत्य नगर टापा तथा नेम सिंह पुत्र लज्जाराम निवासी कबीर नगर थाना उत्तर को गिरफ्तार किया है।
*इनसेट*
*पुलिस ने लूट का सारा सामान बरामद किया*

फिरोज़बाद। पुलिस ने चालक को जहर बनाने का शिकार बना लूटा गया सारा सामान बरामद कर लिया। लूटे गए सामान में डायनिंग टेबल हजारों किलो फैब्रिक्स तथा फर्नीचर का कई सामान बरामद किया है।
*इनसेट*
*इन्होंने पकड़े लुटेरे*

फ़िरोज़ाबाद। जहर खुरानी कर कैंटर लूट के अभियुक्तों को पकड़ने में थाना अध्यक्ष हरविंदर मिश्रा ओपन वीक्षक उमेश कुमार उप निरीक्षक सचिन कुमार कांस्टेबल नदीम संतोष अमित तथा लवजीत ने अहम भूमिका निभाई।
*इनसेट*
*मुख्य अभियुक्त की है तलाश*
फ़िरोज़ाबाद। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया लूट कांड के मुख्य अभियुक्त मुशीर सहित दो लोगों की तलाश है। पकड़े गए लोगों माल उठा रहे थे। पुलिस ने लूट का सारा सामान तथा माल ढोने वाली 2 कंटेनर बरामद की है।

*क्रोसर*
*कंटेनर से माल उतारते समय पकड़े गए अभियुक्त*
*पुलिस मुख्य अभियुक्त सहित चार लोगों की तलाश कर रही है*