*औरैया, डिलीवरी के लिए अस्पताल आते समय एंबुलेंस में जन्मी बच्ची*
*औरैया।* डिलीवरी के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल आ रही एक प्रसूता ने रास्ते में ही एंबुलेंस स्टॉफ, आशा व चिकित्सक की सलाह से रविवार की सुबह नवजात शिशु को जन्म दिया। गाड़ी चालक जच्चा व बच्चा को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां पर उन्हें भर्ती कराया गया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं। विकासखंड औरैया क्षेत्र के ग्राम शाहबदा निवासी प्रीति कुमार प्रसव पीड़ा के चलते रविवार को सुबह करीब सवा 4 बजे 108 एंबुलेंस गाडी नम्बर यूपी 32 वीजी 8977 के द्वारा डिलीवरी के लिए 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय आ रही थी। उसी समय रास्ते में उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी, साथ में मौजूद ग्रामीण आशा एवं एंबुलेंस चालक देवेंद्र व परिचालक ईएमटी राहुल कुमार व आशा संगीता की देखरेख एवं ईआरसीपी डाक्टर राकेश कुमार के निर्देशन में महिला ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद एंबुलेंस चालक व परिचालक उपरोक्त महिला को अस्पताल ले आये। जहां पर जच्चा व बच्चा को भर्ती कराया गया। चिकित्सक में अनुसार दोनों स्वस्थ्य है।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता