- *राज्य मंत्री ने प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ*
● भरथना में पं०दीन दयाल उपाध्याय प्रदर्शनी का राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया अवलोकन,
भरथना,इटावा। भरथना में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय नुमायश प्रदर्शनी का उत्तर-प्रदेश सरकार में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर शुभारम्भ किया है।
आपको बतादें भरथना नगर के जबाहर रोड़ पर केई वर्षों से लगातार लगने बाली नुमायश प्रदर्शनी का प्रदेश सरकार में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काट कर शुभारम्भ किया है। इस अवसर पर नुमायश प्रदर्शनी संचालक धीरज जैन व मो०आशिफ सहित प्रदर्शनी में लगी दुकानों और खेल तमाशा बाले व्यापारियों ने प्रतीक चिन्ह चांदी का मुकुट पगड़ी अंग बस्त्र भेंट कर सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत सम्मान किया।
इससे पूर्व प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन करने पहुँची उदघाटन समारोह की मुख्यातिथि श्रीमति शुक्ला के स्वागत सम्मान में बैंडबाजा की मधुर धुन और जोरदार आतिशबाजी चला कर स्वागत सम्मान किया गया। उदघाटन समारोह में कानपुर देहात के पूर्व सांसद अनिल शुक्ला,पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
उदघाटन समारोह के मौके पर भरथना के उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल आदि मौजूद रहे।