*औरैया, योग कार्यशाला का वैदिक इंटर कालेज में हुआ शुभारंभ*
*रोजाना सुबह 5:30 से 6:30 तक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा, नगरवासियों से योगा में आने की अपील की गई*
*दिबियापुर,औरैया।* सोमवार से योगा की कार्यशाला का नवीन स्थान फफूंद रोड पर स्थित वैदिक इंटर कॉलेज में योग प्रशिक्षण की शुरुआत हो गई। प्रथम दिन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार अवस्थी ने भगवान धनवंतरी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया
योग आयोजन समिति के संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम का संचालन किया।अनुभवी एवं कुशल योग प्रशिक्षक योगाचार्य श्री कृष्ण कुमार सोनू भैया ने योग साधकों को वार्म अप कराते हुए विस्तार से योगासन व प्राणायाम कराया। योग आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता ने समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ सभी को स्वल्पाहार कराया। सोमवार से शुरू हुए योगा कार्यक्रम में लगभग आधा सैकड़ा लोगो ने योग की बारीकियों को सीखा। योग प्रशिक्षका रीता चंदेरिया (ऋतु वर्मा) की टीम की प्रशिक्षित बालिकाओं ने आकर योग कार्यशाला में अपने करतब दिखाए।अब प्रतिदिन निर्धारित समय प्रातः 5:30 से 6:30 तक 1 घंटे का योग प्रशिक्षण कार्यक्रम वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर के विशाल प्रांगण में होगा। जिसमे सभी नगरवासियों से योगाभ्यास में आने की अपील की गई। प्रथम दिन प्रतिभाग करने वालो में मनमोहन सिंह सेगर , पारसनाथ द्विवेदी ,डॉ अरविंद शुक्ला ,अरुण कुमार त्रिपाठी , मनोज दुबे , हरिश्चंद्र प्रेमी जी , आशीष दुबे , एसएस शर्मा , अशोक त्रिपाठी , प्रहलाद सविता , निमित्त तिवारी , अमित मिश्रा , योगेश द्विवेदी ,राहुल दीक्षित , नागेंद्र शुक्ला, विनोद कुमार , रीता , अंजलि व प्रियंका आदि लोगो ने योग कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता