Monday , October 28 2024

औरैया, दो साड़ों के बीच हुई घमासान लड़ाई में एक सांड नाले में गिरा*

*औरैया, दो साड़ों के बीच हुई घमासान लड़ाई में एक सांड नाले में गिरा*

*०रेस्क्यू कर साँड को नाले से बाहर निकाला गया*

*फफूंद,औरैया।* सोमवार को सुबह पाता रोड पर दो सांडों के बीच घमासान लड़ाई में लड़ते लड़ते एक सांड नाले में गिर गया,नाले में गिरकर वह बुरी तरह फंस गया।सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर पंचायत कर्मियों ने सांड को नाले से निकाला। नगर में आवारा जानवरों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।पशुपालक अपने गोवंश दूध निकाल कर सडक़ों पर छोड़ देते है,जिससे बाहन चालको को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इन लोगों पर अधिकारीगण नहीं लगा पा रहे है लगाम सोमवार सुबह पाता रोड़ पर दो सांडों के बीच घमासान लड़ाई हुई जिसे राहगीरों और दुकानदारों ने सांडो को अलग करने की भरपूर कोशिश की लेकिन सांड लड़ते ही रहे दोनों ओर से रोड़ जाम हो गया इतने में लड़ते लड़ते एक सांड नाले में जा गिरा और बुरी तरह फंस गया।स्थानीय लोगों की माने तो लड़ाई इतनी भीषण थी कि अगर कोई इंसान बीच में आ जाता तो उसकी मौत निश्चित थी। स्थानीय लोगों ने आर.एस. एस.के विभाग सह संपर्क प्रमुख अखिलेश कटिहार को फोन से सूचना दी वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने थानाध्यक्ष व नगर पंचायत प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला को इस बाबत सूचना दी, नगर पंचायत कर्मचारियों व 112 पुलिस ने आकर काफी देर मशक्कत के बाद सकुशल साँड़ को नाले से बाहर निकाला गया।
इस दौरान मौके पर समाजसेवी कल्लू यादव, रजोल तिवारी, लक्ष्मी नारायण,सुबोध, डी.डी.यादव, शिशुपाल सिह,112 पुलिस सहित आदि लोगो ने रेस्क्यू कर साँड को नाले से बाहर निकाला।

रिपोर्ट :-: आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता