Saturday , November 23 2024

इटावा नगर क्षेत्र के चैरिल गिफ्ट एंपोरियम फ्रेंड्स कॉलोनी में सांप निकलने से हड़कंप मच गया।

इटावा नगर क्षेत्र के चैरिल गिफ्ट एंपोरियम फ्रेंड्स कॉलोनी में सांप निकलने से हड़कंप मच गया।

मनोज गुप्ता बाबा अमरनाथ तीर्थ यात्रा कर अपने घर लौट कर आये उसके दूसरे दिन सुबह उन्होने अपनी दुकान खोली तो देखा कि सामने शीशे की बनी अलमारी मे सांप दिखाई दिया है दुकान मालिक ने पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कान) सचिव एवं वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी । संजीव चौहान ने वन विभाग को सूचना देते हुए स्कॉन व वन विभाग टीम मौके पर पहुंचे छुपे सांप को कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा जा सका।

संजीव चौहान ने बताया कि यह रैट स्नेक है। जिसे लोग घोड़ापछाड़ भी कहते हैं करीव इसकी लम्बाई 4 फिट रही होगी।

संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है ।

प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर उसके प्राकृतिकवास में सकुशल छोड़ दिया गया।

बचाव अभियान में विरेन्द्र यादव, नीरज पाल, बेटू गुप्ता, शिवम व शनी का सहयोग रहा