प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट
कन्नौज। वायरल फीवर और ड़ेंगू बुखार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तिर्वा क्षेत्र के रतापुरवा गाँव मे माँ बेटी की मौत के बाद अब सिरसा के तुलापुरवा गाँव मे चार मरीज ड़ेंगू के निकले हैं जिसमे 25 वर्ष के संजय व 18 वर्ष के अभिषेक का इलाज कानपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। एक अन्य मरीज गणेश व कन्नौज के मोहल्ला बालापीर के दाऊद की भी जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
कन्नौज के जिला अस्पताल में ड़ेंगू के मरीजों के लिए मच्छरदानी तक कि व्यवस्था नहीं की गई है। ड़ेंगू के पुराने मरीज अभी भी भर्ती हैं जबकि पांच मरीज बुझार के कल भर्ती हुए जिनमे अनुज पुत्र राकेश 17 वर्ष निवासी दायीपुर बुखार से चार दिन से पीड़ित हैं और पूजा पत्नी संदीप निवासी मियागंज दो दिन से बुखार से पीड़ित हैं। शानू पत्नी रवि 24 वर्ष निवासी सफदरजंग, हर्षित पुत्र शशिकांत 18 वर्ष निवासी सिपाही ठाकुर, बलवीर पुत्र जयसुख उम्र 50 वर्ष निवासी नारायनपुरवा, बाबा सूरदास निवासी बकसपुरवा को 15 दिन से जाड़ा देकर बुखार आ रहा है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन वायरल फीवर के कई मरीज आ रहे हैं वहीं तीन चार मरीज उल्टी व पेट दर्द के आते हैं।