Saturday , November 23 2024

भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष और तुषार माने साहू की जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप में जीता स्वर्ण पदक

मेहुली घोष और तुषार माने ने कोरिया के चांगवोन में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन चरण में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्वर्ण पदक जीता है।भारतीय जोड़ी ने फाइनल में हंगरी के एस्ज़्टर मेस्ज़ारोस और इस्तवान पेनी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

हंगरी की मिश्रित जोड़ी को 17-13 के अंतर से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। शिवा नरवाल और पलक की जोड़ी ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कजाकिस्तान की इरिना लोकटियोनोवा और राखिमज़ान वालेरी राखिमज़ान की जोड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता।

मेहुली और तुषार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफायर में 60 शॉट के बाद 634.4 के साथ शीर्ष पर रहते हुए भारत का दूसरा पदक सुनिश्चित किया।शिव और पलक ने कजाक जोड़ी को 16-0 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया।

एज़्टर मेस्ज़ारोस और इस्तवान पेनी की हंगेरियन टीम के खिलाफ, भारतीय जोड़ी ने 17-13 की जोरदार जीत दर्ज करके पीली धातु हासिल की।शिव नरवाल और पलक ने 10 मीटर में (16-0) के बेहतरीन प्रदर्शन से कांस्य पदक जीता। बधाई।”