Monday , October 28 2024

जसवंत नगर, पुलिस ने नकदी के साथ दो लुटेरों को किया गुरफ्तार*

*नगदी के साथ दो लुटेरों को किया गुरफ्तार*

● पुलिस ने दो तमंचा एक अपाचे बाइक,चार जिंदा कारतूस किये बरामद,

जसबन्त नगर,इटावा। जसवन्त नगर पुलिस ने बीते दिनों एक महिला के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो लुटेरों को लूटी गई नगदी 10 हजार 2 सौ रुपये व दो अवैध तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक बिना नम्बर प्लेट की अपाचे बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दावा करते हुए बताया है कि बुधवार की गठित पुलिस टीम कचौरा नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महिला के साथ लूट की घटना घटित करने वाले 2 लुटेरों को कचौरा बाइपास से लूटी गई नगदी 10 हजार 2 सौ रुपये व 2 अवैध तमंचा 315 बोर व 4 जिंदा कारतूस एक अपाचे बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में लुटेरों ने अपना नाम पता श्याम किशोर पुत्र स्व०उदयवीर सिंह निवासी गढिया चौराहा थाना करहल व दूसरे ने सूरज कश्यप पुत्र कैलाश चन्द्र बाथम निवासी मौहल्ला बाग वृंदावन थाना करहल जनपद मैनपुरी बताया है। गिरफ्तार लुटेरों ने बताया कि वे दोनो व उनके एक अन्य फरार साथी ने मिलकर विगत माह 1 जून को कस्बा जसबन्त नगर स्थित सैन्ट्रल बैंक से पैसे निकाल कर अपने घर जा रही एक महिला से 20 हजार रुपये लूट लिये थे।
उक्त प्रकरण में लुटेरों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 की बढोत्तरी की गयी है।
आपको बतादेना विगत 1 जून को लूट की शिकार पीडिता मंजू देवी पत्नी मान सिंह निवासी जैन बाजार जसवंत नगर ने जसबन्त नगर पुलिस को
प्रार्थना पत्र सौंप कर
अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करता था। प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि वह कस्बा जसवंत नगर स्थित सेन्ट्रल बैक से 20 हजार रुपये निकाल कर पॉलीथीन में रखकर घर जा रही थी। तभी एक अज्ञात मोटर साइकिल सवार लुटेरो ने पॉलीथीन में रखे पैसों और बैंक पासबुक व एफडी के प्रपत्रों को झपट्टा मारकर लूट ले गये। महिला के उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर जसवंत नगर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उक्त लूट की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए लूट की घटना के अनावरण और लुटेरों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी जसवंत गर के नेतृत्व में जसवंत नगर पुलिस टीम का गठन किया गया था।
जिसके चलते गठित पुलिस टीम ने कचौरा नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार किया है।