जसवन्त नगर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कस्बे में मजिस्ट्रेट की नौकरी को त्याग कर वैराग्य धारण करने वाले ब्रह्मलीन संत गुरु खटखटा बाबा की पालकी यात्रा प्रत्येक वर्ष की भांति धूम-धाम से निकाली गई।
विवरण के अनुसार तालाब किनारे शारदा प्रसाद रईस के बाग स्थित बाबा खटखटा की कुटी से सुबह 10 बजे पालकी यात्रा बैंड बाजों के साथ शुरू हुई तथा वहां से नगर भ्रमण को चल पड़ी । होम गंज, बड़ा चौराहा , नगर पालिका कार्यालय , सदर बाजार ,छोटा चौराहा, पंसारी बाजार ,,लोहा मंडी, जैन बाजार, कटरा बिल्लोचियांन, फक्कड़ पुरा, कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकीदास ,पालिका बाजार होते हुए वापस गंतव्य स्थल पर पहुंची इस दौरान मार्ग में श्रद्धालुओं ने अनेक स्थानों पर पालकी में बाबा की मूर्ति की आरती उतारी और आराधना की । विगत वर्षों के मुकाबले इस वर्ष पालकी यात्रा के साथ श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही इस दौरान पालकी यात्रा के साथ राजेंद्र दिवाकर, शिवांग यादव, खन्ना यादव, गोपाल गुप्ता, चुन्नू चौरसिया आदि शामिल रहे।
फ़ोटो- जसवंत नगर में खटखटा बाबा की पालकी यात्रा निकालते लोग।